10th का स्कॉलरशिप जिन्होंने भर लिया है वह स्टेटस चेक कर सकते हैं लिंक के थ्रू डायरेक्ट


Registration No. * :

Current Status

आवश्यक सूचना :-

 सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र अपना आधार संख्या जाँच ले | आपके द्वारा दिया गया आधार संख्या से जो बैंक खाता सीड होगा पेमेंट उसी खाता में जायेगा

 बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा

 जिनका भी भुगतान नहीं हुआ है और जिनका भी आधार बैंक से सीड हो गया है कृपया इंतजार करें आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रॉसेस में है| जिस बैंक खाता में दिया हुआ आधार सीड होगा भुगतान उसी खाता में होगा | अगर आधार संख्या गलत पाया गया(स्टूडेंट का आधार संख्या नहीं होने पर ) वेरिफिकेशन के दौरान तो भुगतान रोक दिया जाएगा तथा साथ ही कानूनी कारवाई भी हो सकती है 


  •   |  
Important News

 || सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

प्रोत्साहन/मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना -2024 की राशि प्राप्त करने हेतु ई- कल्याण पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें। विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। www.medhasoft.bih.nic.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि दिनांक 15.04.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक निर्धारित की गई है। दिनांक 15.05.2024 के बाद ऑनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा तथा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण करने के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा। शिक्षा विभाग, बिहार

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

 बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा

1) पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद अपने द्वारा दिए गए विवरण को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

New job